🔴 Bikaner Crime News
बीकानेर जिले की नोखा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6.7 ग्राम स्मैक बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी शंकरलाल लेघा (जोरावरपुरा, नोखा) और प्रदीप गोदारा (माडिया निवासी) हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे स्मैक नागौर के तालीम नामक सप्लायर से खरीदकर लाते थे और फिर इसे नोखा रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर सर्किल स्थित चाय की दुकान चलाने वाले रामस्वरूप बिश्नोई (चैनासर सतेरण निवासी) को सप्लाई करते थे।
यह कार्रवाई आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा के निरीक्षण में, थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 25 के तहत मामला दर्ज किया है।फिलहाल मामले की जांच थानाधिकारी पांचू धीरेन्द्र सिंह कर रहे हैं। कार्रवाई में सुरेश भादू, रामेश्वर कॉन्स्टेबल, बाबूलाल और तेजाराम की टीम शामिल रही। खासतौर पर कॉन्स्टेबल बाबूलाल की इस पूरी कार्रवाई में अहम भूमिका रही।