Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • श्रीकोलायत को मिली 3.15 करोड़ की शिक्षा सौगात, छह स्कूलों में बनेंगी हाईटेक साइंस लैब्स…
Image

श्रीकोलायत को मिली 3.15 करोड़ की शिक्षा सौगात, छह स्कूलों में बनेंगी हाईटेक साइंस लैब्स…

🔴 ShreeKolayat MLA Anshuman Singh Bhati

बीकानेर जिले के श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन ने समग्र शिक्षा योजना 2025-26 के अंतर्गत छह सरकारी स्कूलों में विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान) की आधुनिक प्रयोगशालाओं के निर्माण और उपकरण खरीद के लिए ₹3.15 करोड़ (315 लाख रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

किन विद्यालयों में बनेंगी लैब्स?

  • स्वीकृत राशि से श्रीकोलायत के इन स्कूलों में प्रयोगशालाएं स्थापित होंगी –
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केसरदेसर जाटान – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब (₹67.50 लाख)
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोलासर – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब (₹67.50 लाख)
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब (₹67.50 लाख)
  • राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, हदां – बायोलॉजी लैब (₹22.50 लाख)
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दियातरा – बायोलॉजी लैब (₹22.50 लाख)
  • महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नाथोतान बास झझु – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब (₹67.50 लाख)

शिक्षा के नए आयाम

इस पहल से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रयोगात्मक शिक्षा की सुविधा मिलेगी। आधुनिक उपकरणों और प्रयोगशालाओं से बच्चों का विज्ञान विषयों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता की संभावनाएं और मजबूत होंगी।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी का बयान

श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा –
“यह स्वीकृति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है। आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना से बच्चों को विज्ञान की गहरी समझ विकसित होगी और शिक्षा का स्तर नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *