





RASHTRA DEEP NEWS। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के हल्दीराम मूलचंद कार्डियो वेस्क्यूलर सेंटर में एक बार फिर ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हो गई है। जिसमें कोरोनरी बाई पास सर्जरी, वॉल प्रत्यारोपण, जन्मजात (कंजनाटइल) हार्ट डिजीज जिसमें दिल के छेद तथा जिसमें रक्त की वहनियों में हार्ट से अशुद्ध व शुद्ध ब्लड का आपस में मिश्रण के उपरांत होने वाली बीमारियों से निजात पाने के लिए कार्डियक सर्जरी की हार्ट सेंटर में स्थापना की जा रही है।
हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पिंटू नाहटा ने बताया की, इस शृंखला में सर्वप्रथम जोधपुर मेडिकल कॉलेज की टीम के प्रमुख कार्डिक सर्जन डॉक्टर सुभाष बलारा के सहयोग से स्थानीय कार्डिक सर्जन डॉक्टर सर्वेश शर्मा की देखरेख में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दो मरीजों की पूर्णतया निःशुल्क बाई पास सर्जरी की गई। बीकानेर में दो रोगियों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत ऑपरेशन किया गया है। डॉ. नाहटा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत हल्दीराम कार्डिक सेंटर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने के क्रम में कार्डिक विभाग में अतिआधुनिक उपकरण स्थापित हुए है।
