RASHTRA DEEP NEWS।भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 पहलवानों की ओर से यौन शोषण के गंभीर आरोपों के मामले में पहलवान उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब राजस्थान में भी अगले सप्ताह महापंचायत करने की तैयारी में हैं। यह कवायद इसलिए है ताकि जब खाप किसी पंचायत का आह्वान करे तो सभी पूरी शक्ति के साथ न केवल अपनी बात रखें, बल्कि ऐसा फैसला ले, जिसका असर सरकार पर दिखे। पहलवान विभिन्न संगठनों के साथ बातचीत में लगे हैं। साथ ही सरकार के करीबियों से भी उसका रुख जानने में जुटे हैं।