



RASHTRA DEEP NEWS। दिल्ली के बवाना में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान वे भावुक हो गए और आंसू निकल गए। उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम का जिक्र करते हुए कहा कि आज मनीष सिसोदिया की याद आ रही है। भाजपा चाहती है कि शिक्षा क्रांति को खत्म कर दिया जाए, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे। मनीष ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले। भाजपा ने उन्हें जेल भेज दिया है।
