RASHTRA DEEP NEWS। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के लिए दौसा पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने देश और प्रदेश में स्वच्छ राजनीति की बात करते हुए कहा कि आज वो राजनीति पर बात करने के लिए नहीं आए हैं।
कुछ ही देर में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजस्थान में हुए कथित खान आवंटन घोटाले को लेकर तंज़ किया। उन्होंने कहा,आपने खान आवंटित कर दी। चोरी पकड़ी गई तो कैंसिल कर दी, लेकिन आवंटित तो की थी ना। उसका तो लेखा-जोखा देना पड़ेगा। किसी ने इस बात को बखूबी कहा कि हर ग़लती सज़ा मांगती है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुए कथित घोटाले पर बयान देते हुए कहा था, हर गलती कीमत मांगती है, जिसने गलती की उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। कथित खान आवंटन घोटाले को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चुनावी मुद्दा बनाया था।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट दौसा की रैली में नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हुआ।