RASHTRA DEEP NEWS। जयपुर रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री के पास एक में युवक का शव मिला है। जिसकी सूचना पर व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त तिलकनगर निवासी उम्मेदान पुत्र गणेशदान के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया शव दो दिन पुराना लग रहा है। असहाय सेवा के संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, जेठाराम तंवर, नरेश मेघवाल, शोएब आदि मौके पर पहुंचे व संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर एंबुलेंस में पीबीएम अस्पताल लेकर आये और डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई।