



RASHTRA DEEP NEWS। बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर बीएसएनसी सर्किल से एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में बीती रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें चंद मिनट में दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही की ड्राइवर उस ट्रक में नहीं था और नहीं कोई दूसरी गाड़ी वहां पर खड़ी थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर रीको पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फायर बिग्रेड समय पर पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया। तब ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरीके से जल चुका था। स्थानीय खेराजराम प्रजापत के मुताबिक बीएनसी सर्किल से करीब एक किलोमीटर दूर रॉग साइड में ट्रक ड्राइवर ट्रक खड़ा करके होटल पर खाना खाने चला गया। अचानक ट्रक के आगे के हिससे में आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने नगर परिषद फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। 10-15 मिनट तीन फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। समय पर फायर बिग्रेड पहुंचने पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक जहां खड़ा था वहां ऊपर से डिस्कॉम की 11केवी, एलटी लाइन गुजर रही थी। कुछ ही मिनटों में आग ने काबू पा लिया।
रीको थाना प्रभारी चंद्रसिंह भाटी के मुताबिक सड़क किनारे ट्रक खड़ा था। इसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंची और नगर परिषद फायर बिग्रेड आग पर काबू पा लिया। ट्रक ड्राइवर मौके पर नहीं था। आग पर काबू पाने पर स्थानीय लोगों व पुलिस ने राहत की सांस ली।
