
भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जब पाकिस्तान के हार का सामना करना पड़ा था, तो बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए नजर आ रहे थे।
इस दौरान उन्होंने मोहम्मद नवाज को अपना मैच विनर खिलाड़ी बताया था। दरअसल, भारत के खिलाफ नवाज आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए थे। इस दौरान उन्होंने एक नो बॉल के साथ एक वाइड गेंद भी फेंकी थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को उनके पास पिछले सभी पाप धोने का मौका था, मगर इस बार भी वह हीरो बनते बनते टीम के विलेन बन गए।
मोहम्मद नवाज उस समय बल्लेबाजी करने आए जब पाकिस्तान ने 88 रन पर अपना 5वां विकेट खोया था। उस समय टीम को 37 गेंदों पर 43 रनों की दरकार थी। नवाज ने धीरे-धीरे पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और साथी बल्लेबाजों के साथ टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने लगे। आखिरी ओवर में उन्हें 11 रनों की दरकार थी। नवाज ने पहली गेंद पर तीन रन लिए और स्ट्राइक मोहम्मद वसीम जूनियर को दे दी। नवाज का यह फैसला गलत माना जा रहा था क्योंकि वसीम एक पूर्ण बल्लेबाज नहीं है, मगर वसीम ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाकर सभी को गलत साबित कर दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक वापस नवाज को दी।
पहली तीन गेंदों पर 8 रन आने के बाद पूरा दबाव जिम्बाब्वे पर था, मगर यहां मोहम्मद नवाज मैच जल्दी खत्म करने के चक्कर में बड़ी गलती कर बैठे। ओवर की चौथी गेंद डॉट करने के बाद नवाज ने पांचवी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाना चाहा मगर वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए। वहां तैनात एर्विन ने पीछे भागते हुए इस कैच को पकड़ा और नवाज को 22 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। नवाज यहां आउट तो हुए ही मगर यह गेंद भी डॉट हुई। नवाज की गलती से पूरा दबाव जिम्बाब्वे से पाकिस्तान पर शिफ्ट हो गया।
आखिरी गेंद पर जो हुआ वो तो पूरी दुनिया जानती है, ब्रैड इवांस की फुल लेंथ गेंद पर जोरदार प्रहार कर शाहीन अफरीदी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ लगाई। अगर पाकिस्तान वहां दो रन पूरे कर लेता तो मैच सुपर ओवर तक जा सकता था और उम्मीद थी कि वहां से पाकिस्तान इस मैच को जीत सकता था। मगर आखिरी गेंद पर मैदान पर चुस्त खड़े जिम्बाब्वे के फील्डरों ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। फील्डर ने सीधा थ्रो विकेटकीपर चकाब्वा की ओर फेंका। चकाब्वा के हाथ से जरूर गेंद छिटक गई थी, मगर अंत में उन्होंने शाहीन को रन आउट कर टीम को जीत दिलाई।
अगर नवाज का वह विकेट नहीं गिरा होता तो शायद नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में होता, मगर खराब शॉट खेलकर बाबर आजम का यह मैच विनर खिलाड़ी एक बार फिर विलेन बन गया।