Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • भाजयुमो नेता भवानी पाईवाल ने अनोखे तरीके से मनाया जन्मदिवस…

भाजयुमो नेता भवानी पाईवाल ने अनोखे तरीके से मनाया जन्मदिवस…

RASHTRA DEEP NEWS, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भवानी पाईवाल ने आज कोलासर पंचायत के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का उनके घर जाकर सम्मानित किया, पाईवाल ने बताया कि प्रतिभा सम्मान हमेशा सार्वजनिक मंच लगाकर होने की रिवाज बन गया है, मगर यदि वो देश समाज की प्रतिभा है तो प्रतिभाओं का सम्मान उन्हीं के स्थान पर जाकर करना गौरवांवित करता , NEET में चयनित छात्र निरंजन मेघवाल ने कहा कि माँ चरखा से सूत बुन रहीं थीं लेकिन जैसे ही भवानी भाई सम्मान करने आए तो उनकी आँखों में खुशी के आंसू झलक आए ।


भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज सिवर ने कहा कि ये एक नया अनुभव था, जिसका प्रयोग करने पर अलग अह्सास हुआ ,भागवत आचार्य रामा देवी बचपन से नेत्रहीन है किन्तु उनकी कथा दूर दराज तक सुनी जाती, कोलासर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामदेव मेघवाल, वर्तमान सरपंच राधेश्याम उपाध्याय, वार्ड पंच राधेश्याम रामानी , सोहन सेठ मानक ,नवरत्न पाईवाल, धीरज पाईवाल, दीनदयाल उपाध्याय समेत अनेक ग्रामीण पूरे कार्यक्रम में भिन्न भिन्न स्थानो पर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *