RASHTRA DEEP NEWS। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पटना में होने वाली विपक्षी एकता मीटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने एक चैनल से बातचीत में दौरान मायावती से गठबंधन पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी तक सपा ने जितने भी गठबंधन किए। सभी बड़ी ईमानदारी से निभाए गए। हमें उम्मीद है कि बीजेपी को हराने के लिए सभी दल बड़े दिल से सपा के साथ आएंगे। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि 2019 में बीजेपी को कोई हरा पाया था केवल सपा-बसपा ने हराया। हमारा मानना है कि यूपी से बीजेपी हार जाएगी उसी दिन राजनीति से बाहर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 23 जून को होने वाली मीटिंग में बहुत कुछ तय होगा। नए सुझाव भी निकलकर सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि 2017 में कांग्रेस से और 2019 में बसपा से हमने गठबंधन किया। हमारे वोट प्रतिशत बढ़े पर बीजेपी को हरा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के सभी दल बड़ा दिल लेकर सपा के साथ आएं। जैसा कि सपा ने पहले के गठबंधनों में बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से गठबंधन के लिए वोट डलवाए।