RASHTRA DEEP NEWS। फेमस पंजाबी सिंगर रैपर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर के मुताबिक उन्हें गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक वॉयस नोट के जरिए जान से मारने की धमकी दी । हनी ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में शिकायत दर्ज करते हुए प्रोटेक्शन की मांग की है। गोल्डी, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य आरोपी है और इस वक्त कनाडा में है।
हनी ने पुलिस को दिए जरूरी एविडेंस ANI को दिए एक इंटरव्यू में हनी ने कहा- मैं अमेरिका में था और मेरे मैनेजर को धमकी भरे कॉल आए हैं। मुझे भी जान से मारने की धमकी मिली है। इस बारे में मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर दी है। और उन्होने भरोसा दिलाया की हम जल्दी ही सब पता लगा लेंगे।
मैं और मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है, एनडीटीवी से बात करते हुए सिंगर ने कहा- मैं डरा हुआ हूं। मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है। मुझे हमेशा लोगों से बहुत प्यार मिला है। यह पहली बार है जब मुझे किसी ने इस तरह की धमकी दी है।