RASHTRA DEEP NEWS। इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बुलढाणा के मलकापुर में जनसभा कर रहे थे। उनके भाषण के बीच कुछ लोगों ने ‘औरंगजेब अमर रहे…’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। अब इस जनसभा का वीडियो वायरल हो गया है।वीडियो में लोगों को यह कहते सुना गया कि जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब का नाम रहेगा। हालांकि जब ये नारेबाजी हो रही थी तब औवेसी इन लोगों को हाथ से इशारा करते नजर आ रहे थे। पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है।। पुलिस की माने तो वीडियो की जांच कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने बुलढाणा SP सुनील कडासने से बात की और उन लोगों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया जो कल मलकापुर बुलढाणा में ओवैसी की सार्वजनिक बैठक में औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे थे और “औरंगजेब अमर रहे” के नारे लगा थे।’