RASHTRA DEEP NEWS।
राजस्थान के तीर्थयात्रियों की गाड़ी गुरुवार सुबह उत्तराखंड में खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार लोग केदारनाथ से बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे। घायल सभी 11 लोगों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।उत्तराखंड के गोपेश्वर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया कि एक्सीडेंट मंडल गोपेश्वर मोटर मार्ग पर हुआ। राजस्थान के 11 तीर्थयात्री एक गाड़ी में सवार होकर केदारनाथ से बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे। गुरुवार सुबह मंडल के पास उनकी गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल होकर खाई में जा गिरी। खाई में गाड़ी गिरने का पता चलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।एक्सीडेंट की सूचना पर गोपश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के खाई में उतरने पर गाड़ी में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार सभी 11 तीर्थ यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। SHO रौतेला का कहना है कि हादसे में घायल सभी 11 तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्राथमिक उपचार के लिए सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।