RASHTRA DEEP NEWS।
आरटीओ ऑफिस के पास न एम्बुलेंस और टैक्सी की टक्कर में एक घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत। मृतक के बेटे ने आरोपी एम्बुलेंस चालक के खिलाफ बीछवाल थाने में एफआईआर करवा दी। परिवादी सुरजीत सिंह ने बताया कि उसके पिताजी आरटीओ ऑफिस से एनओसी लेकर ऑटो में बैठकर घर आ रहे थे, तभी तेज गति से आई एम्बुलेंस ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीबीएम को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस नवल के खिलाफ मामला दर्ज कर संघ जांच शुरू कर दी है।