Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • पूर्व आईपीएस और कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल सहित पांच जनों ने भरा देहदान का करने का संकल्प पत्र…
Image

पूर्व आईपीएस और कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल सहित पांच जनों ने भरा देहदान का करने का संकल्प पत्र…

RASHTRA DEEP NEWS

एस.पी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा देहदान के प्रति आम जन को जागरूक करने की गतिविधियां अब रंग ला रही है, बीकानेर के लोगो में अब देहदान के प्रति जाग्रति बढने लगी है, देहदान के लिए लोग स्वयं आगे आकर संकल्प पत्र भर रहे है। शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल, कुम्हार समाज की महिला प्रदेशाध्यक्ष्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता माया प्रजापत ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर देहदान का संकल्प पत्र भरकर प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी को सौंपा।

5 व्यक्तियों ने देहदान का संकल्प लिया। पूर्व आईपीएस एवं कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल के साथ उनके सास एवं ससुर अमरीदेवी मेघवाल, पोकर राम मेघवाल तथा खेमाराम मेघवाल निवासी अमरपुरा भीनाशहर ने भी मरणोपरांत अपनी देहदान का संकल्प पत्र भरा। इस दौरान एनाटॉमी विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. जसकरण, सह आचार्य डॉ. गरीमा खत्री, सीनीयर डेमोस्ट्रेटर डॉ. खूशबू जोशी ने देहदान संकल्प पत्र से जुड़ी सभी औपचारिकता पूर्ण की।

इस मौके पर मेघवाल ने कहा, कि देहदान के संकल्प हेतु प्रेणास्त्रोत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी रहे, इसी के साथ उन्होने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि हमारा शरीर मृत्यु के बाद नश्वर है अत: समाज को कुशल चिकित्सक मिले इस हेतु सभी को आगे आकर इस मुहिम में अवश्य भाग लेना चाहिए, जिसे हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले।

डॉ. गुजन सोनी ने कहा कि मदन गोपाल मेघवाल की विचारधारा पर बैक टू सोसायटी काफी प्रेरणास्पद है इससे निश्चित रूप से समाज में जागरूकता आएगी, हम पांचों देहदानी संकल्पित व्यक्तियों का एस.पी मेडिकल कॉलेज की ओर हार्दिक अभिनंदन करते है।

इस अवसर पर माया प्रजापत के साथ उनके पति कृष्णकांत तकनीकि सहायक बिजली विभाग, देवर बाबूलाल एईएन पीएचईडी, देवरानी संतोष साथ रहे, तथा कॉलेज प्रशासन की ओर से डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, निजी सचिव विनय गोस्वामी, विनय थानवी, रवि अग्रवाल, जितेन्द्र ओझा, हेतराम जाखड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *