सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य सरकार के 9 विभागों ने 34 हजार 500 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
इनमें इंडियन आर्मी में 419, कर्मचारी चयन आयोग में 24,369, इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1671, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 200, DRDO में 1061, डाक विभाग में 188, परमाणु खनिज अनुसंधान निदेशालय में 274, रेलवे में 6265, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 119 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल जीडी के तहत 24 हजार 369 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उमेदवार 31 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जनवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।