Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: शहर के इस युवक ने अपने ही घर में की चोरी, माँ ने दर्ज करवाया मुकदमा…
Image

बीकानेर: शहर के इस युवक ने अपने ही घर में की चोरी, माँ ने दर्ज करवाया मुकदमा…

RASHTRA DEEP NEWS

गंगाशहर के चौपड़ाबाड़ी इलाके में हुई इस घटना को लेकर आरोपी युवक की मां ने उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर में मांजी सा मंदिर के पास,चौपड़ा बाड़ी निवासी श्रीमति निर्मला देव पत्नि नवरत्न दैया अदालती इस्तगासे के तहत यह मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि १८ जून को मैनें अपनी बेटी की शादी के लिये बनवाये सोने चांदी के जेवरात और करीब पचास हजार रूपये कमरें की अलमारी में रखे थे,चाबी भी अलमारी के ऊपर रखी हुई थी,जो मेरे बेटे गणेश को पता थी। गणेश ने चुपचाप अलमारी खोली और उसमें रखे जेवरात और नगदी चोरी कर ले गया।

श्रीमति निर्मला ने बताया कि मैंने और परिवार के लोगों ने गणेश को कई बार पूछा लेकिन वह हमें बरगलाता रहा । बताया जाता है कि कर्जदारी के चलते गणेश ने अपने घर से चुराई जेवरात कहीं गिरवी रख दिये है । फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि आरोपी गणेश दैया को पूछताछ के लिये थाने बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *