RASHTRA DEEP NEWS
यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता को लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर एकमत नहीं हो पा रहा है। कुछ दिन पहले दिल्ली में आप नेता संदीप पाठक ने यूसीसी का समर्थन किया था। वहीं, मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसको लेकर अलग ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक सेकुलर पार्टी है और वोट के लिए किसी भी बंटवारे वाली रणनीति का समर्थन नहीं करेगी। गौरतलब है कि 28 जून को आप नेता संदीप पाठक ने कहा था कि उनकी पार्टी यूसीसी पर सैद्धांतिक रूप से सहमत है।
यूसीसी को बताया भाजपा का एजेंडा चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए भागवत मान ने कहा कि हमारा देश एक गुलदस्ते की तरह है। इसमें सभी रंग के फूल हैं। यहां पर सभी धर्मों और उनकी मान्यताओं का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इतने संवेदनशील विषय को यह लोग क्यों छेड़ते रहते हैं। मान ने कहा कि उन्हें संविधान का पालन करना चाहिए, जिसमें कहा गया है कि अगर सभी लोग सामाजिक रूप से एक हैं तो यूसीसी लागू हो सकती है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव के दौरान लोगों को बांटने का भाजपा का एजेंडा है। आम आदमी पार्टी एक सेकुलर पार्टी है और वह ऐसे किसी भी एजेंडा का समर्थन नहीं करती।
गौरतलब है कि दिल्ली में यूसीसी पर पाठक के बयान के बाद पंजाब में विपक्षी दलों ने सत्ताधारी आपको निशाने पर लेना शुरू कर दिया था। इन दलों ने आप पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व केंद्र की भाजपा सरकार के विभाजनकारी एजेंडे को समर्थन देने का आरोप लगाया था। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने मुख्यमंत्री मान से कहा था कि वह आगे आकर मामले में सफाई दें।