RASHTRA DEEP NEWS
श्रीडूंगरगढ़ एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। कल्याणसर नया गांव के मुन्नी राम नायक निवासी कल्याणसर नया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात 9 बजे वह और उसकी पत्नी खाना खाकर घर में बैठे थे। उसी दौरान गांव की पेमा पत्नी रामेश्वर, भोमाराम, किसना राम पुत्र रामेश्वर नायक लाठी और कसियां लिए मेरे घर में अनधिकृत रूप से आए और गालियां निकालने मारपीट की। मारपीट की जिससे गले की हंसली टूट गई। मुझे बचाने मेरी पत्नी व मेरा लड़का भागकर आए और बचाया। आरोपियों ने धमकी देते हुए मारने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।