RASHTRA DEEP NEWS
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्य का लोकापर्ण और शिलान्यास करने आए इस दौरान विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक,राष्ट्रीय महामंत्री परमेश्वर लाल शर्मा ने भारत सरकार द्वारा द्वारा सौ करोड़ की लागत से अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आराध्य देव परशुराम कुण्ड के जीर्णोद्धार के लिए आदरणीय मोदी जी का विप्र समाज ने आभार जताया।
प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने कहा भारत की सांस्कृतिक स्थलों को पुनः अपने मूल स्वरूप में लौटने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है इसी कड़ी में लोहित नदी पर परशुराम कुण्ड का जीर्णोद्धार करने पर विप्र समाज की और से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस ईश्वरीय प्रकल्प में सर्वसमाज के सहयोग से विप्र फाउंडेशन 51 फुट की भगवान परशुराम की मूर्ति लगाकर देश को समर्पित करेंगा ।