Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: बीकानेर एसपी की गाड़ी हाईवे दो घंटे तक जाम में फंसी रही…
Image

बीकानेर: बीकानेर एसपी की गाड़ी हाईवे दो घंटे तक जाम में फंसी रही…

RASHTRA DEEP NEWS

पीएम मोदी की जनसभा खत्म होने के बाद बीकानेर जयपुर हाईवे पर गाडिय़ों का काफिला इस कदर उमड़ पड़ा कि नौरंगदेसर से बाईपास तक दो घंटे जाम लगा रहा और इस जाम में कई वीआईपी लोगों की गाडिय़ा फंस गई। हैरानी की बात तो यह रही कि एसपी तेजस्वपी गौतम की गाड़ी के अलावा एक एंबूलेंस में भी घंटों तक जाम में फंसी रही। पुलिस को यह जाम खुलवाने में करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि ट्रेफिक पुलिस ने जनसभा को देखते हुए बीकानेर जयपुर हाईवे पर ट्रेफिक डायवर्ट किया था,लेकिन इसके बावजूद हाईवे पर दोनों तरफ से आये गाडिय़ा के काफिलें से लंबा जाम लग गया। जानकारी में रहे कि ट्रेफिक पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक आदेश जारी कर जयपुर बीकानेर हाईवे ट्रेफिक डायवर्ट की सूचना जारी कर बताया था कि हाईवे पर जैसलमेर से बीकानेर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ पर मार्ग परिवर्तित किया। श्रीगंगानगर रोड से जोधपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ों को श्रीगंगानगर.जोधपुर बीछवाल बाईपास से पहले कल्पतरू गोदाम के पास रोका। पूगल रोड से बीकानेर शहर की ओर आने वाले सभी वाहनों को शोभासर बाईपास पर रोका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *