Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • पायलट समर्थक विधायक और राठौड़ को डोटासरा की चेतावनी
Image

पायलट समर्थक विधायक और राठौड़ को डोटासरा की चेतावनी

सचिन पायलट समर्थक परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के बीच हुई बयानबाजी पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों को चेतावनी दी है। डोटासरा ने कहा- सभी लोगों को मर्यादा में रहकर वही काम करना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और उसके संस्कार रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का किसी को अधिकार नहीं है। इन सब चीजों पर पार्टी आलाकमान गौर कर रहा है। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

डोटासरा ने कहा- कोई कुछ भी बयान दे रहा है, उसे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी देख रही है। केसी वेणुगोपाल की ओर से जो एडवाइजरी जारी हुई है, हर चीज केसी वेणुगोपाल के संज्ञान में है। ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे पार्टी को नुकसान हो, चाहे वह कोई भी नेता क्यों न हो।

महेश जोशी, प्रतापसिंह ने विवाद से किया किनारा

रामनिवास गावड़िया के धर्मेंद्र राठौड़ को चापलूसी करके नेता बनने वाले बयान के विवाद पर जलदाय मंत्री महेश जोशी और प्रतापसिंह ने किनारा कर लिया। महेश जोशी ने कहा- बयानों पर पार्टी ने एडवाइजरी जारी कर रखी है। मैं एडवाइजरी का उल्ल्घन नहीं करुंगा। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं करके इससे किनारा कर लिया।

गावड़िया ने कहा था- धर्मेंद्र राठौड़ चापलूसी करके नेता बने, पार्टी को नुकसान कर रहे

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने कल कहा था- जूते चप्पल उठाकर सेवा चाकरी की, उन्हें आरटीडीसी अध्यक्ष बना दिया लेकिन ये पार्टी का नुकसान कर रहे हैं। किसी की चापलूसी करके नेता बन जाए और किसी विधायक के क्षेत्र में जाकर पार्टी का नुकसान करें तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्मेंद्र राठौड़ कोई जननेता तो है नहीं, ये लोग तो चापलूसी करके नेता बने हुए हैं, कागजी नेता हैं। राठौड़ बीजेपी नेताओं से स्वागत करवा रहे हैं,ख् परबतसर दौरे की हमें जानकारी नहीं दी।

धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा था- इन लोगों ने सरकार गिराने का प्रयास किया था
रामनिवास गावड़िया के बयान पर धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा था कि इन लोगों ने बीजेपी से मिलकर कांग्रेस सरकार गिराने का प्रयास किया था। पार्टी को इन लोगों ने कितना नुकसान पुहंचाया है यह सबको मालूम है। मैं पार्टी का वफादार हूं और रहूंगा।

गाइडलाइन के महीने भर बाद फिर से गहलोत-पायलट खेमों के बीच बयानबाजी

विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में उठे विवाद के बाद 25 सितंबर से अशोक गहलोत खेमे के नेताओं ने सचिन पायलट खेमे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर बयानबाजी की थी। उस वक्त तीन नेताओं को नोटिस जारी किए गए थे। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 27 सितंबर को गाइडलाइन जारी करके पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पर रोक लगाने के साथ उल्लंघन पर एक्शन की चेतावनी दी थी। वेणुगापेाल की इस गाइडलाइन के बाद अब महीने भर बाद फिर से खींचतान वाले बयान शुरू हो गए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब उसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए बयानबाजी करने वालों को चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *