RASHTRA DEEP NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जुलाई को प्रस्तावित नागौर दौरा स्थगित हो गया है।बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की अन्य व्यस्तताओं के कारण यह दौरा फिलहाल टल गया है। ऐसे में हम प्रधानमंत्री कार्यालय से नई तारीख का इंतजार करेंगे।नागौर से भाजपा विधायक मोहन राम चौधरी ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री का नागौर दौरा स्थगित हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जनसभा स्थल के चयन से लेकर सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। लेकिन अब दौरा स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ‘किसान सम्मान निधि’ के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने नागौर आ रहे थे। पीएम मोदी की सभा का लक्ष्य जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, सीकर समेत कई जिलों से करीब 3 लाख लोगों को इकट्ठा करने का था। इसी समय ‘पीएम प्रणाम योजना’ भी शुरू की जानी थी।
नागौर दौरे पर प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले खरनाल में तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था। बीजेपी की नागौर इकाई ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी। 15 जुलाई को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी नागौर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मोहनराम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी और प्रदेश महासचिव जगवीर छाबा भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने तेजा मंदिर समिति से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की और पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने खरनाल में प्रस्तावित हेलीपैड का भी दौरा किया।
प्रधानमंत्री मोदी के नागौर दौरे की घोषणा होते ही तैयारियां शुरू हो गईं। केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तैयारियों और व्यवस्थाओं की कमान संभाली। चौधरी ने नागौर विधायक मोहनराम चौधरी के साथ प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण भी किया। वहीं, रोजाना सुबह से शाम तक नेताओं की तैयारी बैठकें चलती रहीं।