Bikaner Breaking
Image

ट्वीटर ने हजारों अकाउंट किए बंद,व्हाट्सअप के लाखों नम्बर बैन,

पढ़ें खबर

सोशल मीडिया का गलत इस्तमाल करने के खिलाफ ट्वीटर और व्हाट्सअप ने कार्रवाई की है। ट्विटर ने अपनी मंथली रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि देश में 52,141 अकाउंट्स बैन कर दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इनमें चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज, न्यूडिटी और उससे जुड़ी पोस्ट की जा रही थीं। ये अकाउंट्स 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बंद किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने आतंकवाद का सपोर्ट करने वाले 1982 अकाउंट्स पर भी एक्शन लिया है। दूसरी तरफ मेटा ने देश में 26 लाख वॉट्सऐप नंबर बंद कर दिए हैं। कंपनी ने यह फैसला आईटी रूल्स 2021 के तहत उठाया है। ट्विटर की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे यूजर्स की ओर से 157 शिकायतें मिली थीं। दूसरी तरफ मेटा ने मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के लिए सितंबर 2022 की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में भारत में 26 लाख वॉट्सऐप नंबर बंद करने की बात कही गई है। सितंबर में नंबर बंद करने के लिए 666 शिकायतें मिली थीं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *