Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर शहर के इस क्षेत्र में बारिश कारण गिरा मकान, एक की हुई मौत मौत….
Image

बीकानेर शहर के इस क्षेत्र में बारिश कारण गिरा मकान, एक की हुई मौत मौत….

RASHTRA DEEP NEWS

बीकानेर में गुरुवार को हालांकि बारिश ज्यादा जोर से नहीं हुई लेकिन नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले हर्ष परिवार पर प्रकोप बनकर बरसी। यहां रहने वाले 70 वर्षीय विजयशंकर हर्ष का मकान इस बारिश में ढह गया। हर्ष मलबे में दब गए। पूरा मोहल्ला इन्हें निकालने में जुटा लेकिन इस लगभग आधा घंटा लग गया। गंभीर हालत में उन्हें पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, उनकी जहां कुछ ही देर में मौत हो गई। बताया जाता है कि घर में दूसरे किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

मौके पर नगर निगम के दस्ते के साथ ही जेसीबी पहुंची हैं। मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाकर इलाके को अपने कब्जे में लिया है। ‘माई डियर‘ नाम से विख्यात बुजुर्ग फुटबॉलर विजयशंकर हर्ष अपने घर में ही थे। इसी दौरान अचानक छत की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले पूरा मलबा सर पर आ गिरा। और वह नीचे दब गए। हालांकि वहा के लोगों ने बचाव और मलबा हटाकर निकालने के प्रयास किए लेकिन इसमें लगभग आधा घंटा लग गया। इन्हें बाहर निकाल पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। वहां कुछ देर प्रयास के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *