Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • सीएम गहलोत ने गैस लाभार्थियों के बैंक खातों में 155 करोड़ रूपये किए ट्रांसफर …
Image

सीएम गहलोत ने गैस लाभार्थियों के बैंक खातों में 155 करोड़ रूपये किए ट्रांसफर …

RASHTRA DEEP NEWS

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण में गुरूवार को 36 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 155 करोड़ रूपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे।

मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 12 बजे आयोजित हुए इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के जनआधार से लिंक बैंक खातों में यह राशि प्रत्यक्ष हस्तांतरण के माध्यम से पंहुचेगी। इसमें गत अप्रैल महीने के डीबीटी के लाभ से शेष रहे 1.72 लाख उपभोक्ताओं को 7.32 करोड़ रूपए के साथ ही मई महीने के 16 लाख 71 हजार उपभोक्ताओं को 70 करोड़ 86 लाख रूपए एवं जून महीने के 18 लाख 33 हजार उपभोक्ताओं को 77 करोड़ 73 लाख रूपए हस्तांतरित किए जाएंगे।

इस तरह 36 लाख 76 हजार उपभोक्ताओं को 155 करोड़ 92 लाख रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे। लाभार्थी संवाद का कार्यक्रम का सभी जिलों आयोजन हुआ।

सीएम गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 76 लाख उपभोक्ताओं को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। सम्पूर्ण राज्य में गत एक अप्रैल से यह योजना लागू की जा चुकी है। महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *