Bikaner Breaking
  • Home
  • Education
  • RAS-2021 इन्टरव्यू का दूसरा चरण 7 अगस्त से शुरू…
Image

RAS-2021 इन्टरव्यू का दूसरा चरण 7 अगस्त से शुरू…

RASHTRA DEEP NEWS

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (आरएएस) परीक्षा -2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का द्वितीय चरण 7 अगस्त से शुरू किया जाएगा। आयोग ने गुरुवार को इंटरव्यू कार्यक्रम जारी किया।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण के इंटरव्यू 18 अगस्त 2023 तक आयोजित होंगे। अभ्यर्थियों के इंटरव्यू-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड किए जाएंगे। इस चरण में 224 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा इंटरव्यू से वंचित कर दिया जाएगा। वे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर इंटरव्यू के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *