Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई एक पाकिस्तानी महिला गजल परवीन, मच गया हड़कंप….
Image

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई एक पाकिस्तानी महिला गजल परवीन, मच गया हड़कंप….

RASHTRA DEEP NEWS

राजस्थान अलवर की अंजू रफाइल और पाकिस्तानी सीमा हैदर सुखियों में थी ही कि राजस्थान से ही एक और पाकिस्तानी महिला का मामला सामने आया है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला का दावा का है कि वह पाकिस्तान मूल की है। वह यहां तीन साल से थी और अब वह पाकिस्तान जाना चाहती है। वह विस्तारा एयरलायंस के काउंटर पर जाकर पाकिस्तान जाने के लिए पूछताछ कर रही थी। इस बीच का एयरलायंस के कर्मचारियों ने सीआईएसएफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद फिर तो हडकंप मच गया। इस खबर के आते ही पूरे आसूचना इकाई तंत्र में खलबली मच गई है।

फिलहाल महिला को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है। महिला से पूछताछ के लिए आईबी, राजस्थान इंटेलीजेंस, बार्डर इंटेलीजेंस के अधिकारी पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं। इस महिला के साथ दो और लोग बताए जा रहें हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जयपुर Jaipur Airport से पाकिस्तान के लिए कोई विमानन सेवा नहीं है तो फिर वह जयपुर एयरपोर्ट पर जाने के लिए क्यों पहुंची? दूसरी सबसे बड़ी बात जब उसके पास कोई कागजात नहीं थे तो उसकी यह पहचान कैसे हुई?

श्रीमाधोपुर में लाहौर से आई थी गजल परवीनफिलहाल यह बात सामने आ रही है कि युवती का नाम गजल परवीन है और वह तीन सालों से अपनी बुआ के पास रह रही थी। उसकी बुआ का घर श्रीमाधोपुर में है। वह सीकर से जयपुर बस में बैठकर आई थी। वह बिना बुआ को बताए ही पाकिस्तान जाने के लिए निकली थी। पुलिस फिलहाल युवती की जांच कर रही है। उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है। युवती को एयरपोर्ट कौन छोड़कर कौन गया है ? उसकी जांच भी की जा रही है। बुआ से अनबन होने की बात भी सामने आ रही है। बुआ युवती को तीन साल पहले लाहौर से लेकर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *