Connect with us

HTML tutorial

Bharat

राजस्थान युवा महोत्सव के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रदान किया जा रहा बेहतर मंच-ऊर्जा मंत्री भाटी

Published

on


RASHTRADEEP NEWS

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को बज्जू की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और कोलायत की जाट धर्मशाला में ब्लॉक स्तरीय युवा प्रतिभाओं के आत्मीय संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। यह कार्यक्रम राजस्थान युवा बोर्ड एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं, युवा, विभिन्न आयुवर्ग की प्रतिभाओं ने शिरकत की।


 ऊर्जा मंत्री भाटी ने राज्य सरकार की अभिनव पहल ‘राजस्थान युवा महोत्सव’ में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य सरकार संस्कृति सरंक्षण द्वारा लोक कल्याण के महत्ती उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है। राजस्थान युवा महोत्सव के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान कर उन्हें निखारने तथा लोक मूल्यों व संस्कृतियों के समन्वय द्वारा नवीन मौके सृजित करने का उपक्रम कर रही है। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन कर तथा उन्हें प्रशिक्षण व सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये तैयार करना एवं स्वावलंबी बनाना है।


उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से राज्य की लुप्त प्राय एवं दुर्लभ लोक कलाओं का संरक्षण-संवर्द्धन करने एवं प्रोत्साहन देना है। कोलायत विधानसभा में ग्रामीण प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत तो यह कि इन्हें उचित मंच उपलब्ध करवाकर, उन्हें निखारा जाए। संबंधित विभाग इस दिशा में कलाकारों की खोज कर, उन्होंने तराशने की दिशा में गंभीर प्रयास करें।

Advertisement


इन गतिविधियों को तराशने की दिशा में हो रहे प्रयास, उन्होंने बताया कि इन महोत्सवों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं यथा- सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कुचिपुड़ी), शास्त्रीय एकल गायन (हिंदुस्तानी), नाटक, चित्रकला, आशु भाषण, स्लोगन लेखन, कविता, शास्त्रीय वाद्य यंत्र (हारमोनियम, तबला, बांसुरी, गिटार, सितार, मृदंग, वीणा) वादन, फोटोग्राफी आदि का आयोजन किया जा रहा है।
बज्जू ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में 28 पीईईओ स्तर की ग्राम पंचायत के 252 लोगों ने और कोलायत ब्लॉक के 15 से 29 वर्ष के 780 युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया। इन सभी युवाओं ने पोस्टर, संगीत, नृत्य,स्लोगन, बांसूरी वादन, आशु भाषण, शास्त्रीय संगीत आदि की प्रस्तुति दी।


इनकी रही उपस्थिति– स्कूल स्टाफ सदस्य, बज्जू के मुख्य ब्लॉक अधिकारी रामगोपाल शर्मा, सीबीईओ कोलायत कैलाश बड़गुजर, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोलायत मूल सिंह भाटी, सूबेदार बिशन सिंह भाटी, झंवर लाल सेठिया, उप प्रधान कोलायत रेवंतराम संवाल, आशुसिंह, उम्मेद सिंह सांखला, किशोर सिंह भाटी,, जिला परिषद सदस्य मदनलाल चौहान, खेमाराम ढाल, मनीराम नाई, कविराज सुन्दर लाल,बज्जू सरपंच कप्तान मोहन गोदारा, भागीरथ तेतवाल,उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, कोलायत उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर,तहसीलदार सुभाष मीना, मोहन सिंह, किशोर सिंह भाटी, सुनील गोदारा आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now