RASHTRADEEP NEWS
भू-माफियाओं के कब्जे से मंदिर की जमीं मुक्त कराने के लिए सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त नगर विकास न्यास कार्यालय पहुंचेे। इन्होंने यूआईटी सचिव को इस आशय का ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि सर्वोदय बस्ती में ओड़ों के मोहल्ले में लोकदेवता बाबा रामदेवजी का मंदिर है। आरोप है कि भू-माफियाओं ने एक राय होकर नगर विकास न्यास की जमीं का इकरारनामा करके मंदिर की जमीं को कुर्क करवाया। आरोप है कि भू-माफिया अब इस मंदिर की जमीं पर कब्जा करना चाहते है। इन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास की जमीं पर अन्य किसी व्यक्ति का कोई अधिकार नहीं होता है। यहां लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है। उस मंदिर के कुर्क होने से इस क्षेत्र में रहने वाले बाबै के भक्तों में खासा आक्रोश व्याप्त है। भक्त प्रतिदिन मंदिर के बाहर खड़े ेरहकर पूजा-पाठ कर रहे है। इन्होंने ज्ञापन में मंदिर को जमीं को भू-माफियाओं से मुक्त कराने तथा जिन लोगों ने मंदिर के जमीं के इकारारनामे बनाए है उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।