RASHTRA DEEP NEWS
बीकानेर की इन्द्रा कॉलोनी में परिवादी को जान से मारने की नियत से बदमाशों ने गोलियां चलाने और गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का मामला। मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
दरअसल, वारदात कल दोपहर की बताई जा रही है। जिसमें 10 लोगों को नामजद किया गया हैै। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट पूजा स्टूडियों के नजदीक भुट्टों के मोहल्ले में रहने वाले साजिद भुट्टा पुत्र सत्तार खां भुट्टा ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 02 अगस्त की दोपहर को वह इन्द्रा कॉलोनी गया था।
आरोप यह है कि दोपहर को तकरीबन पौने तीन बजे सलमान भुट्टा तथा उसके साथी आरोपियों ने उसको जान से मारने की नियत से उस पर गोलियां चलाई तथा उसकी गाड़ी को क्षति पहुंचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सलमान भुट्टा और उसके साथी सलमान पंवार, शाहरूख उर्फ मुड्डा, फरदीन उर्फ फरदा, ताहिर मालावत, नरेश विश्नोई, मोईन खां, निहाज, शोएब और अरुण पंडित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।