Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • डबल इंजन की सरकार वाले मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से किस तरह हाथ खड़े कर रहे हैं- लोकेश शर्मा…
Image

डबल इंजन की सरकार वाले मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से किस तरह हाथ खड़े कर रहे हैं- लोकेश शर्मा…

RASHTRA DEEP NEWS

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का तंज, ट्वीट कर लोगों को बताई भाजपा की डबल इंजन सरकार की सच्चाई। उन्होंने हरियाणा की डबल इंजन सरकार की विफलता पर भाजपा को घेरा। हरियाणा के नूंह में सोमवार से हो रही सांप्रदायिक हिंसा और उससे उपजे हालात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी लोकश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि हम हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकते।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा ”हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है “हम हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकते।” लोकेश शर्मा ने भाजपा नेताओं के अन्य प्रदेशों में भी डबल इंजन की सरकार बनाने के आह्वान पर हमला बोलते हुए कहा कि देशवासियों देखिए, मोदी जी के डबल इंजन की सरकार वाले मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से किस तरह हाथ खड़े कर रहे हैं। यह वही डबल इंजन है जिसकी मार्केटिंग भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज नेता दूसरे प्रदेशों में करते हैं।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में जितनी बार भी राजस्थान का दौरा किया है, उस दौरान दिए गए अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थानवासियों से भी प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *