Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर शहर इन दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच गैंगवार, पुलिस प्रशासन के लिए चुनौति…
Image

बीकानेर शहर इन दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच गैंगवार, पुलिस प्रशासन के लिए चुनौति…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर शहर के दो हार्डकोर हिस्ट्रीशीटरों में चल रही गैंगवार बीकानेर पुलिस के लिये चुनौति बन गई है। जानकारी में रहे इस गैंगवार के चलते अभी दो दिन पहले इन्द्रा कॉलोनी में हुई कई राउण्ड फायरिंग से समूचा इलाका दहल गया और वारदात की दहशत अभी भी बरकरार है।

ऐसे में एसपी तेजस्वनी गौतम खुद मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये। हैरानी की बात तो यह है कि वारदात के तीन दिन बाद फायरिंग अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये है।

बताया जाता है कि अपराधियों को दबोचने के लिये एएसपी सिटी दीपक शर्मा की अगुवाई में पुलिस की तीन टीमें लगातार छापामारी में जुटी है । दरअसल भुट्टो का बास निवासी साजिद भुट्टा और सलमान भुट्टों के बीच पिछले काफी समय से रंजिश चल रही है,दोनों सदर थाना इलाके के आदतन अपराधी है।

इनके बीच पहले भी एक-दो बार फायरिंग हो चुकी है। बताया जाता है कि बुधवार की रात भी हथियारों से लैस होकर पहुंचे सलमान भुट्टा और उसके साथियों ने साजिद भुट्टा और उसके बहनोई शकील अहमद की गाडियाों पर फायरिंग कर दी थी। बस वह दोनों बाल-बाल बच गए। गोलियां उनकी कारों पर लगीं। वारदात का पता चलने पर बीछवाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां से गोलियों के खोल मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *