RASHTRADEEP NEWS
सीएम हाउस पर मीडिया से बातचीत करते समय गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे ही बीजेपी की असली सीएम का चेहरा हैं। उसे तो इन्होंने छिपा रखा है। जयपुर में इन्होंने घेराव किया दो लाख का दावा कर रहे थे। जबकि उसमें 15 से 20 हजार लोग ही आए । उस घेराव में वसुंधरा राजे क्यों नहीं आईं ? उनको क्यों छुपा रखा है? दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। लाओ आगे उसको, अगर मुकाबला करना है। तुमसे तो मुकाबला होगा ही नहीं।
गहलोत ने कहा- ये कहते हैं मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव राजस्थान विधानसभा का हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री को चेहरा बनाएंगे। ये इतने नाकाबिल लोग हैं। जो कहते हैं कि पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे।
मैं तो राजस्थान में जो काम किए हैं। उसके आधार पर चुनाव लडूंगा। मोदी तो अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं। विश्व गुरू हैं। उनको क्यों ला रहे हो? इनके जो मुख्यमंत्री के चेहरे बने हुए हैं, क्या ये लोग मुख्यमंत्री के चेहरे के लायक हैं? क्या आपको राजस्थान की जनता स्वीकार करेगी?
यहां बीजेपी के नेता 25 साल में भी चेहरे नहीं बन पाए । चार पांच चुनाव जीतने के बावजूद भी इनका हाईकमान इन्हें अंडर एस्टीमेट कर रहा है। तुम में इतनी भी क्षमता पैदा नहीं हुई है। इतने काबिल नहीं हो कि आपका चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़ा जाए। पर चुनाव मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे।