RASHTRADEEP NEWS
सुखेर थाना क्षेत्र में आरके सर्किल पर मंगलवार बीती रात पुलिस और एक कार सवार युवकों के बीच हाथापाई हो गई। गुस्साए युवकों ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आई महिला कॉन्स्टेबल से भी धक्का मुक्की की गई।
घटना के वक्त आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सुखेर थाना पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और चार लोगों को हिरासत में लिया गया। घटना आरके सर्किल पर बीती रात करीब 9:30 बजे की है। जब एक हैड कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे।
उसी दौरान एक कार वहां से गुजरी। बताया जा रहा है कि ये कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिसे हैड कॉन्स्टेबल ने पीछा करते हुए रुकवाया। कार से आरके सर्कल निवासी जितेन्द्र डांगी और देवीलाल डांगी उतरे और पुलिस के साथ जोरदार बहस शुरू हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें एक युवक गुस्से में पुलिस को उंगली दिखाते हुए वहां से हटने के लिए बोल रहा है। इतने में युवकों की पुलिस से झड़प हो गई। इसी दौरान एक युवक ने हैड कॉन्स्टेबल की कॉलर पकड़ ली तो वहीं झड़प के दौरान हैड कॉन्स्टेबल को आंख में चोट लगी। बीच-बचाव को आई महिला कॉन्स्टेबल से भी धक्का-मुक्की की गई। इस पर कॉन्स्टेबल ने थाने में फोन करके तुरंत जाब्ता बुलाया। सूचना मिलने पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और चार जनों को हिरासत में लिया गया।