Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर कोटगेट थाना पुलिस ने हत्या के मामले में इन चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…
Image

बीकानेर कोटगेट थाना पुलिस ने हत्या के मामले में इन चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर के कोटगेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रानी बाजार क्षेत्र में घुलनशील में काम करने वाले लड़की की हत्या के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा थाना स्तर पर गठित टीमों को बड़ी सफलता मिली, गिरफ्तार सुधा आरोपियों से अनुसंधान जारी है।

यह हैं पूरा मामला

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम -आईपीएस के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस तथा वृताधिकारी वृत नगर जिला बीकानेर हिमांशु शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी कोटगेट कुलदीप सिंह थाना पर गठित विशेष टीम द्वारा प्रकरण के आरोपीगण जहांगीर कोहरी, अंकित, पवन व सावर को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया तो पाया कि मृतक पिंटू से जहांगीर कोहरी 10 हजार रुपये मांगता था।

पिंटू द्वारा रुपये नहीं देने पर जहांगीर कौहरी ने अपने साथियों पवन, अंकित व सावर के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर दिनांक 28.07.2023 को रात्री वक्त लगभग 10.30 पर पार्टी का बहाना बनाकर पिंटू को जेके वूलन मील से अपने साथ घडसीसर रोही में ले जाकर पिंटू के हाथ व पैर बांधकर पाईप, डंडों व थाप मुक्कों से मारपीट की जिससे पिंटू की मृत्यु हो गई जिस पर चारों आरोपीगणों ने घबरा कर मृतक पिंटू की लाश रोड नम्बर 07 पर रात्री के समय पटक कर भाग गये ।

पुछताछ से आरोपीगण 1. जहागीर कोहरी पुत्र रफीक मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी तालब के पास घडसीसर

2. पवन कुमार पुत्रराजाराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी पिथरासर जयसिंह देसर पुलिस थाना पांचू बीकानेर

3. सावर लाल विश्नोई पुत्र फुलाराम जाति विश्नोईउम्र 20 साल निवासी टीटी कालेज के सामने बाईपास रोड घडसीसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर

4. अंकित ज्याणीपुत्र बजरंग लाल जाति विश्नोई उम्र 20 सालनिवासी जंगला गोगलियान देसलसर पुलिस थाना नोखा बीकानेर

हाल संजू दफ्तरी की ट्युब वैल घडसीसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से विस्तृत अनुसंधान व पूछताछ की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *