RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में जालवाली निवासी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने घटना शिव वैली गंगाशहर की बताई।
पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि युवक ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया। बेहोश होने पर उसके सारे कपड़े उताकर वीडियो बना लिया।अब बार-बार फोन कर उसे धमकी दे रहा है ऐसे में उसने 9999 रुपए फोन पे पर भेज दिए। परिवादी का आरोप है कि अब आरोपी दस लाख रुपए की मांग कर रहा है और कह रहा है कि अगर उसने रुपए नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।