RASHTRADEEP NEWS
सुजानदेसर में भादव मास के शुक्ल पक्ष की दशमी पर लोक देवता बाबा रामदेव का मेला सोमवार को भरेगा। पुजारी रवि शंकर कच्छावा ने बताया कि नवमी से ही भक्त बाबा के दर्शन करने आना शुरू कर देते हैं और एकादशी तक यह सिलसिला जारी रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्य मेला दशमी यानी सोमवार को भरेगा।इस दिन मंदिर सुबह 4 बजे खुल जाएगा और बाबा की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। दिन में पांच बार आरती और दो बार भोग का कार्यक्रम होगा। रात्रि में परंपरागत रूप से बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़ी परंपरागत वाणियों एवं भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कैलाश धाम चौराहे से बाबा के मंदिर तक रोड के दोनों तरफ अस्थाई दुकानें लगन शुरू हो चुकी हैं। मेले में सामान बेचने के लिए कई जिलों के साथ दूसरे राज्यों से अपने सामान की बिक्री के लिए व्यापारी यहां आए हैं ।