Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • RAS प्री के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट पर अपलोड…
Image

RAS प्री के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट पर अपलोड…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (आरएएस)-2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक अक्टूबर को करवाया जाएगा। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग ने गुरुवार को जारी कर दिए। इस बार एग्जाम के लिए 6 लाख 97 हजार 51 कैंडिडेट ने ऑनलाइन आवेदन किया है। एग्जाम 46 जिलों में 2158 सेंटर पर होगा। परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप (जीसी) में उपलब्ध रिक्र्यूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेशपरीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा।

प्रशासन की अपील- किसी के बहकावे में न आए कैंडिडेटआयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में आयोग को सूचित करें। इस संबंध में निकटतम पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।

पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर लाना होगा मूल आधार कार्डअभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *