Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अग्रिम संघठन से कई युवा नेता भी इस बार टिकट की दौड़ में…
Image

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अग्रिम संघठन से कई युवा नेता भी इस बार टिकट की दौड़ में…

RASHTRADEEP NEWS

प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में चल रही प्रत्याशी चयन की कवायद के बीच कांग्रेस के अग्रिम संगठनों से जुड़े नेताओं ने भी टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है। पार्टी के हरावल दस्ते के रूप में मशहूर युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवादल जैसे संगठनों से करीब 20 से ज्यादा प्रमुख नेता दावेदारी कर रहे हैं। इनमें अग्रिम संगठनों के कई नेता तो ऐसे हैं जिन्होंने दिग्गज नेताओं के सामने ही दावेदारी करके चुनौती पेश की है।

माना जा रहा है कि प्रदेश में युवा मतदाताओं को साधने के तौर पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हरावल दस्ते के नेताओं को चुनाव मैदान में उतार सकता है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अग्रिम संगठनों के नेता कांग्रेस में टिकट मांग रहे हैं, इससे पहले भी इन संगठनों के नेता कांग्रेस के टिकट पर जीत कर मंत्री और विधायक बने हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अग्रिम संगठनों से जुड़े 10 नेताओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था जिन में से कई नेता चुनाव जीतने में सफल रहे थे।

पिछले चुनाव में युवा कांग्रेस के इन नेताओं को मिला था टिकट-

i

चेतन डूडी-डीडवाना-(जीते)

रामनिवास गावडिया- परबतसर-(जीते)

मुकेश भाकर-लाडनूं-(जीते)

गणेश घोगरा-डूंगरपुर-(जीते)

सुभाष – खंडेला-(हारे)

रंजू रामावत-सुमेरपुर-(हारे)

दौलत मीणा- बस्सी-( हारे)

महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल से इन्हें मिला था टिकट

-मनीषा पंवार-जोधपुर शहर- (महिला कांग्रेस, जीते)

-मनीष यादव-शाहपुरा जयपुर-( एनएसयूआई, हारे)

राकेश पारीक-मसूदा- (सेवादल, जीते)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *