Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • गहलोत पहुंचे दिल्ली, राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द ही हो सकती हैं जारी…
Image

गहलोत पहुंचे दिल्ली, राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द ही हो सकती हैं जारी…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर आने वाले दो-तीन दिनों में आचार संहिता लगने की घोषण की संभावना जताई जा रही है। सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी चुनावों को लेकर दिन-रात तैयारियों में जु़टी हुई हैं। इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों पार्टियों का पूरा फोकस प्रदेश की जनता को अपने पाले में करके चुनाव जीत सत्ता हासिल करना है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत फिर से कांग्रेस को रिपीट करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने पिछले काफी समय से मेहनत की है प्रदेश नेतृत्व दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को साथ लेकर ही टिकट की घोषणा करना चाहता है, राजस्थान में 2018 में जब कांग्रेस सरकार बनी थी उसके बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत में ज्यादा अच्छा नहीं थे जिसके कारण कार्यकर्ताओं में आपसी मतभेद को भुलाकर फिर से एक होकर चुनाव लडना हैं

वहीं, राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर पिछले दिनों भाजपा द्वारा एक बड़ी मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह भी शामिल हुए थे। इस मीटिंग को लेकर पार्टी के नेताओं का कहना है कि उन्होंने 40 उम्मीदवार के नाम लॉक कर दिए, जिसकी लिस्ट जनता के सामने नवरात्रि के शुरू होने पर की जा सकती है। इधर कांग्रेस टिकट की लिस्ट को लेकर कहा था कि सिंतबर में ये लिस्ट जारी की जाएगी, जो अभी तक नहीं की गई है। हालांकि आने वाले दिनों में कांग्रेस की तरफ से भी अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वहीं, कहा जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार की लिस्ट को लेकर ही आज रात सीएम अशोक गहलोत दिल्ली आए हैं।

आज होगी दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

इसके अलावा सीएम गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और सुखजिंदर रंधावा भी साथ जा रहे हैं। ये तीनों नेता कल यानी सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। बैठक कल 11 बजे होने वाली है। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सोनिया गांधी-राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। इसके सााथ ही इस बैठक में सभी कांग्रेस शासित राज्यो के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार की लिस्ट को कई बड़े नेताओं से चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *