कल बाल दिवस के अवसर पर TCI FOUNDATION के द्वारा बीकानेर में SURE SUCCESS POINT में बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। निदेशक गिरधर स्वामी द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई उसमें विजेताओं को TCI FOUNDATION TEAM के द्वारा पुरुष्कृत किया गया। टीसीआई फाउंडेशन बीकानेर की टीम चंद्रा रावत, करण सोलंकी और चेतन सिंह बडगुजर उपस्थित रहे।सरिता रामावत ने TCI FOUNDATION का आभार व्यक्त किया ।