Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • जयपुर में इनकम टैक्स की टीम ने मारी रेड, जानकारियां आनी बाकी…
Image

जयपुर में इनकम टैक्स की टीम ने मारी रेड, जानकारियां आनी बाकी…

RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आईटी अधिकारियों की निगरानी और नेतृत्व में जयपुर में आज धड़ाधड़ रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार आईटी रेड शहर के एक पॉलीमर कारोबारी समूह और उससे जुड़े सहयोगियों के करीब 10 ठिकानों पर हुई है। जानकारी में सामने आया है कि इनकम टैक्स टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

कार्रवाई जयपुर के वीकेआई, सिंधी कैंप, जवाहर नगर, सी स्कीम, बनीपार्क, सांगानेर, चित्रकूट, वैशाली और दूदू में स्थित कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ हुई है। हालांकि इस कार्रवाई में क्या निकलकर सामने आया है, इस बारे में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि इन्वेस्टिगेशन विंग के अफसरों की देखरेख में हो रही इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।
पड़ताल के बाद पूरी तस्वीर होगी साफ़
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जिस कारोबारी समूह के आईटी रेड की कार्रवाई हुई है, वो पॉलिमर इंडस्ट्री के व्यवसाय के साथ ही ट्रेडिंग के क्षेत्र में भी शामिल है। फिलहाल इस ताज़ा कार्रवाई के बारे में अधिकारियों ने मीडिया से ज़्यादा जानकारियां साझा नहीं कीं हैं, लिहाज़ा पूरी जांच पड़ताल और तमाम तरह के दस्तावेज़ों की छानबीन के बाद ही इनकम टैक्स चोरी से जुड़ा कोई अपडेट स्पष्ट हो पाएगा। गौरतलब है कि इनकम टैक्स टीम की जयपुर में रेड कार्रवाई लगातार जारी है।

पिछले महीने 26 सितंबर को ही जयपुर, दौसा और सीकर के कई ठिकानों पर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। ये कार्रवाई नेपाल के एक अरबपति जो राजस्थान मूल के हैं, उनके विभिन्न ठिकानों पर हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *