Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • बीजेपी सांसद को टिकट देने से नाराज 6 मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा, पढ़े पूरी ख़बर…
Image

बीजेपी सांसद को टिकट देने से नाराज 6 मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा, पढ़े पूरी ख़बर…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहा है। सांचौर में भी बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है। जिसको लेकर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी है। कार्यकर्ताओं की नाराजगी का यह बवाल बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को सांचौर विधानसभा क्षेत्र के 6 मंडल अध्यक्षों ने एक साथ इस्तीफा देकर बीजेपी की सियासत में हड़कंप मचा दिया है।

देवजी पटेल को लेकर कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी

बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में एमपी वाला फार्मूला अपनाया है। जिसके तहत बीजेपी ने कमजोर सीटों पर जीत की तलाश को लेकर 7 सांसदों को विधानसभा के चुनाव मैदान में उतारा है। इसके चलते सांचौर विधानसभा क्षेत्र से भी सांसद देव जी पटेल को उम्मीदवार बनाया। इसको लेकर सांचौर विधान सभा क्षेत्र के बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। जिसका उदाहरण गत दिनों देवजी पटेल की गाड़ी पर किए गए हमले के दौरान देखने को मिला।

बीजेपी के छह मंडल अध्यक्षों ने एक साथ दिया इस्तीफा

सांचौर विधानसभा क्षेत्र से देवी जी पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। इसको लेकर शनिवार को सांचौर विधानसभा क्षेत्र के 6 मंडल अध्यक्षों ने एक साथ इस्तीफा दिया है। इनमें सांचौर नगर मंडल अध्यक्ष पुरेन्द्र व्यास, सांचौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सांवला राम देवासी, टापी-डूंगरी मंडल अध्यक्ष डूंगराराम जाट, केसूरी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जानवी, अरणाय मंडल अध्यक्ष जैसा राम भील और चितलवाना मंडल अध्यक्ष माधाराम पुरोहित शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *