RASHTRADEEP NEWS
मध्यप्रदेश भिंड में 13 से 16 अक्टुबर तक आयोजित CBSE ज़ोनल वेस्ट जोन स्कूली तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बीकानेर के सादुल क्लब तीरंदाज़ी अकादमी की राधिका कँवर ने 50 मीटर में स्वर्ण पदक व 30 मीटर में भी स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही राधिका ने ओवरल में स्वर्ण के साथ कुल 3 पदक हासिल किए जिसके लिए इनके कोच मुकेश सुथार व राम स्वामी तथा साथ ही सादुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह, तेज अरोड़ा, अजयसिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने राधिका को पदक के साथ-साथ अग्रिम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाइयाँ दी