RASHTRADEEP NEWS
नौ सेना के बेड़े को मिली विध्वंसक जहाज इम्फाल की सौगात। इम्फाल को शिपयार्ड मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड ने किया है विकसित। इस पोत में स्वदेशी स्टील DMR249A का किया गया इस्तेमाल। इम्फाल की लंबाई 164 मीटर और इसका डिस्प्लेसमेंट 7500 टन से ज्यादा है, और ये पोत “बराक-8” मिसाइलों से लैस है जो कि सतह से सतह पर मार कर सकती है।
इम्फाल पोत को अन्य सुविधाओं से भी लैस किया गया है। इसमें स्वदेशी रूप से विकसित पनडुब्बी रोधी हथियारों को जगह दी गई है। महिला स्टाफ के लिए रहने की सुविधा सहित। कई तरह की सुविधा देने वाला ये पहला युद्धपोत बन गया है।