RASHTRADEEP NEWS
कांग्रेस ने आज दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें बीकानेर पश्चिम से कद्दावर नेता और कई बार के मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को टिकट दिया गया है। इसके बाद एक अन्य दावेदार राजकुमार किराडू ने साढ़े दस बजे पत्रकारों को बुलावा भेज दिया है। माना जा रहा है कि किराडू इस पत्रकार पात्रा में पार्टी छोडने या निर्दलीय चुनाव में कूदने का एलान कर सकते है।
क्योंकि लगातार लम्बे समय से किराडू टिकट की मांग कर रहे थे साथ ही मंत्री कल्ला पर भी हमलावर थे।किराडू ने तो बीते दिनों सोशल मीडिया पर कल्ला से कोई नाता नहीं ऐसी पोस्ट भी अपडेट की थी। जिसके बाद कयास तेज हो गए है कि आखिर किराडू आज क्या एलान करते है। पश्चिम में टिकट के एलान के साथ ही किराडू के आवास पर समर्थको का तांता लगना शुरू हो गया है।