RASHTRADEEP NEWS
यह मामला राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का है। जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने अंधेरी रात में घर में घुसकर 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया। जिसके खिलाफ पीड़िता की मां ने राजलदेसर थाने में मामला दर्ज कराया है।
याचक ने बताया कि, 30 अगस्त की रात को परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। रात 10:30 बजे गांव का ही राधाकृष्ण नामक युवक शराब के नशे में उनके घर में घुस आया और सो रही उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस मामले की जांच राजलदेसर थाना प्रभारी गीता बिश्नोई कर रही हैं।