Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • 24 वर्षीय युवक पर गिरा दो हजार किलो का लॉकर, टूटी गर्दन…
Image

24 वर्षीय युवक पर गिरा दो हजार किलो का लॉकर, टूटी गर्दन…

Rajasthan – सोमवार को शाम 4:30 बजे दर्दनाक घटना घटी जिसमें Anupgarh शहर के केंद्रीय बस स्टैंड के पास Bank Of India के निर्माण कार्य के दौरान। श्रमिक निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन भवन में लॉकर फिट करने में लगे थे, तभी अचानक दो टन वजनी लॉकर गिरकर एक श्रमिक के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में घायल श्रमिक की हालत गंभीर है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। सोमवार शाम को बैंक भवन के निर्माण के दौरान लॉकर फिट करने का कार्य किया जा रहा था।

लोहे की चेन से लॉकर को खींचने का कार्य किया जा रहा था कि अचानक लॉकर से बंधी हुई लोहे की चेन हुक के पास टूट गई और एक श्रमिक लगभग दो टन वजनी लॉकर के नीचे दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 मिनट बाद श्रमिक को लॉकर के नीचे से निकाला गया और उसे निजी वाहन से के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। लॉकर ऊपर गिरने से उसके गर्दन की हड्डी टूट चुकी है और वह कोमा में चला गया है। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल युवक का नाम योगेश सिंह उम्र 24 वर्ष है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *